पटना. दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार रात भीषण आग लग गई. आग से ट्रेन का एक कोच पूरी तरह जल गया. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में रूटीन रखरखाव के लिए खड़ी थी. आग लगने के बाद डिब्बे को दोनों तरफ से ट्रेन से अलग कर दिया गया. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर निकलती है अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है. हादसे के दौरान ट्रेन स्टेशन यार्ड में खड़ी थी. यह हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ. प्राथमिक तौर पर माना जडा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है. इस मामले पर जेएस स्तर की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Darbhanga, Bihar: Fire breaks out in a coach of Darbhanga-New Delhi Bihar Sampark Kranti Superfast Express. Fire-fighting operations underway. No casualties reported. More details awaited pic.twitter.com/MZFdDhAl4n
— ANI (@ANI) September 4, 2019
पिछले हफ्ते ही तेलंगाना एक्सप्रेस में भी आग की खबर सामने आई थी. हैदराबाद से नई दिल्ली को लौट रही तेलंगाना एक्सप्रेस की एक बोगी में पिछले गुरुवार को भीषण आग लग गई थी. यह हादसा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद और पलवल रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.