Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Sampark Kranti Train Fire: दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक कोच पूरी तरह जला

Bihar Sampark Kranti Train Fire: दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक कोच पूरी तरह जला

Bihar Sampark Kranti Train Fire, Darbhanga New Delhi Bihar sampark kranti superfast express me lagi aag: दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक कोच में बुधवार रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद तुरंत ट्रेन के इंजन को अलग किया गया. आग को बुझाने के प्रयास जारी है. फिलहाल इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Bihar Sampark Kranti Train fire
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2019 23:29:59 IST

पटना. दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार रात भीषण आग लग गई. आग से ट्रेन का एक कोच पूरी तरह जल गया. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में रूटीन रखरखाव के लिए खड़ी थी. आग लगने के बाद डिब्बे को दोनों तरफ से ट्रेन से अलग कर दिया गया. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. 

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर निकलती है अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है. हादसे के दौरान ट्रेन स्टेशन यार्ड में खड़ी थी. यह हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ. प्राथमिक तौर पर माना जडा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है. इस मामले पर जेएस स्तर की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पिछले हफ्ते ही तेलंगाना एक्सप्रेस में भी आग की खबर सामने आई थी. हैदराबाद से नई दिल्ली को लौट रही तेलंगाना एक्सप्रेस की एक बोगी में पिछले गुरुवार को भीषण आग लग गई थी. यह हादसा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद और पलवल रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

Train Coach Set Afire for Narendra Modi Documentary Film: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान गोधरा कांड दिखाने के लिए फूंक दिया गया रेलवे कोच

Indian Railway IRCTC Discount Offers: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! शताब्दी, गतिमान, तेजस जैसी ट्रेनों की टिकट पर आईआरसीटीसी दे रहा 25 प्रतिशत का डिस्काउंट

Tags