Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DDA Housing Scheme 2019: डीडीए फ्लैट्स पाने के लिए 25 मार्च से dda.org. in पर करें आवेदन, वसंत कुंज और नरेला के 18000 फ्लैट्स शामिल

DDA Housing Scheme 2019: डीडीए फ्लैट्स पाने के लिए 25 मार्च से dda.org. in पर करें आवेदन, वसंत कुंज और नरेला के 18000 फ्लैट्स शामिल

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी, डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम में घर पाने के लिए 25 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे. हालांकि इसका ड्रा लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद निकाला जाएगा. जून या जुलाई तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद ड्रा निकाले जाएंगे.

DDA Housing Scheme 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2019 14:45:45 IST

नई दिल्ली. DDA housing scheme 2019: दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी, डीडीए ने 2019 के लिए नई आवासीय योजना के आवेदन की घोषणा कर दी है. घोषणा के मुताबिक ये आवेदन 25 मार्च से शुरू किये जाएंगे. इस बारे में जानकारी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर दी गई है. डीडीए में घर के लिए आवेदन 25 मार्च से कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. हालांकि इसका ड्रा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जून या जुलाई में निकाला जाएगा. इस बार आवेदन के लिए एक महीने से ज्यादा का समय दिया जाएगा. ड्रा के बाद फ्लैट्स के आवंटन भी शुरू हो जाएंगे.

इस बार आवेदन 18,000 फ्लैट्स के लिए मांगे जाएंगे. ये संख्या पहले केवल 10,370 ही थी. इनमें से इकनॉमिकली बैकवर्ड सेक्शन या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 7,500 फ्लैट्स, लो इनकम ग्रुप या कम आय समूह, एलआईजी के लिए 8,800 फ्लैट्स, मिनिमम इनकम ग्रुप या मध्यम आय समूह, एमआईजी के लिए 2,250 फ्लैट्स और हाई इनकम ग्रुप या उच्च आय समूह, एचआईजी के लिए 450 फ्लैट्स आवंटित हैं.

सबसे खास बात है कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट का आवेदन करने वालों को 3 लाख रुपये की छूट भी दी जाएगी. हालांकि इसमें फ्लैटों पर 5 साल के लॉकिंग पीरियड का नियम भी लागू किया गया है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदने वाले पांच साल तक फ्लैट नहीं बेच सकते हैं. बाकि के फ्लैट पर लॉकिंग पीरियड नहीं रखा गया है. इस बार अधिकतर फ्लैट्स नरेला और वसंत कुंज में हैं. इस बार वो लोग भी डीडीए की हाउसिंग स्कीम में फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 67 वर्ग मीटर तक के फ्लैट दिल्ली में पहले से ही हैं. हालांकि इससे बड़े फ्लैट जिनके पास हैं वो इस बार आवेदन नहीं कर सकते.

DDA Housing Scheme 2019: 20 फरवरी से पहले डीडीए लेकर आएगा 10 हजार फ्लैटों की स्कीम

Supreme Court on Amrapali Group: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को दिया बड़ा झटका, जब्त होंगी देश भर में फैली कई संपतियां

Tags