Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डीडीएमए मीटिंग: राजधानी में मास्क फिर से अनिवार्य, नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

डीडीएमए मीटिंग: राजधानी में मास्क फिर से अनिवार्य, नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आने लगे है जिसके कारण लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है. स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसेस के चलते आज डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें दिल्ली के स्कूलों को लेकर कहा गया कि […]

DDMA meeting
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2022 14:24:38 IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आने लगे है जिसके कारण लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है. स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसेस के चलते आज डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें दिल्ली के स्कूलों को लेकर कहा गया कि स्कूल फिर से बंद नहीं किए जाएंगे। स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके SOP जारी होंगे। स्कूलों को संचालित करने के लिए विस्तृत गाइडलाइन जल्द ही जारी की जाएगी।

बैठक में लिए ये फैसले

DDMA की बैठक में मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.
मास्क न पहनने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा.
दिल्ली में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
राजधानी में वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
DDMA की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है.
सामाजिक समारोह पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 632 नए केस

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 632 नए मामलें सामने आए. 17 फरवरी के बाद से यह दिन के सबसे ज्यादा मामले सामने आने का रिकॉर्ड है. इससे पहले दिल्ली के स्कूल में कोरोना केस सामने आने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अगर किसी भी स्कूल में कोरोना के केस पाए जाते हैं तो उनको कुछ दिनों के लिए बंद किया जाएगा।

दिल्ली एनसीआर के स्कूल में स्टूडेंट कोरोना संक्रमित

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में स्टूडेंट सहित कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया साथ ही सभी क्लास भी ऑनलाइन रूप से कर दी गई।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल