Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Doctor strike; 29 दिसंबर से वापस काम पर लौटेंगे एम्स आरडीए के डॉक्टर्स, जारी रहेगी FORDA की हड़ताल

Doctor strike; 29 दिसंबर से वापस काम पर लौटेंगे एम्स आरडीए के डॉक्टर्स, जारी रहेगी FORDA की हड़ताल

Delhi Doctor’s Strike नई दिल्ली.  Delhi Doctor’s Strike केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा NEET-PG 2021 की काउंसलिंग जल्द कराने के आश्वासन के बाद एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद एम्स के सभी डॉक्टर 29 दिसंबर से काम पर वापस लौटेंगे […]

29 दिसंबर से वापस काम पर लौटेंगे एम्स आरडीए के डॉक्टर्स, जारी रहेगी FORDA की हड़ताल
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2021 21:07:46 IST

Delhi Doctor’s Strike

नई दिल्ली.  Delhi Doctor’s Strike केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा NEET-PG 2021 की काउंसलिंग जल्द कराने के आश्वासन के बाद एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद एम्स के सभी डॉक्टर 29 दिसंबर से काम पर वापस लौटेंगे और सभी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। बता दें पिछले कुछ दिनों से देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर NEET-PG 2021 की काउंसलिंग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं और उनकी मांग ना सुनने पर सामूहिक इस्तीफे की बात पर अड़े हुए है.

 

Inkhabar

FORDA के सदस्यों की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

SRDA के महासचिव अनुज अग्रवाल ने बताया कि FORDA के बैठक में डॉक्टर्स ने प्रदर्शन को जारी रखने की बात की और कहा कि जब तक सरकार की ओर से इस मामलें पर कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। वहीँ दूसरी ओर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फ़ोर्डा के सदस्यों ने मुलाकत की और यह आश्वासन दिया कि कोर्ट में सुनवाई के बाद काउंसलिंग की तारीख सामने आ जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के लिए FORDA के सदस्यों से माफ़ी मांगी और इस मामले पर दुःख जताया।

29 दिसंबर से काम पर लौटेंगे- एम्स दिल्ली आरडीए

बता दें डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से दिल्ली के कई अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुई है. दिल्ली में बाहर से आ रहे मरीजों को इस हड़ताल के वजह से कई परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है. हलाकि आज स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद एम्स दिल्ली आरडीए ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है और 29 दिसंबर से काम पर वापस लौटने को कहा है.

यह भी पढ़े;

Covid-19: अब घुटने टेकेगा कोरोना, भारत में दो वैक्सीन और एक पिल को मिली हरी झंडी

Samantha Lockwood Entered Salman Khan life: कैटरीना की शादी होते ही सलमान खान की जिंदगी में हुई इस विदेशी हसीना की एंट्री