Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi AIIMS: दिल्ली-एम्स का सर्वर हैक, हैकर्स ने मांगे क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रूपये

Delhi AIIMS: दिल्ली-एम्स का सर्वर हैक, हैकर्स ने मांगे क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रूपये

Delhi AIIMS: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक हुए 1 हफ्ते हो चूका हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स इसे अब तक रिकवर नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच हैकर्स ने 200 करोड़ की फिरौती मांगी है और उन्होंने कहा कि रक़म की पेमेंट क्रिप्टोरेंसी में की जाए। वहीं, दिल्ली […]

(Delhi AIIMS)
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 13:27:10 IST

Delhi AIIMS:

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक हुए 1 हफ्ते हो चूका हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स इसे अब तक रिकवर नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच हैकर्स ने 200 करोड़ की फिरौती मांगी है और उन्होंने कहा कि रक़म की पेमेंट क्रिप्टोरेंसी में की जाए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि हमें AIIMS अधिकारियों द्वारा फिरौती की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वर हैक होने के बाद छह दिन बीत चुके हैं और अभी तक चीजें सामान्य नहीं हुई हैं। इसकी वज़ह से इमरजेंसी, ओपीडी और लैब अन्य सेवा सभी मैनुअली दी जा रही है, जिसकी वज़ह से लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कब किया गया सर्वर को हैक

एम्स की सर्वर पर 23 नवंबर को अटैक हुआ था, इसकी वज़ह से एम्स के ई-हास्पिटल का सर्वर व लेबोरेटरी इंफार्मेशन सिस्टम का सर्वर खराब हो गया था। इसके अलावा इन दोनों के बैकअप सर्वर में भी अंदेशा लगा था कि इसको भी हैक कर लिया गया है। इस वज़ह से 23 नवंबर से ही एम्स की डिजिटल सेवाएं ठप हो गई थी और अभी भी इनमें कोई भी सुधार नहीं है आया है। सर्वर और कंप्यूटर्स में एंटी वायरस इंस्टॉल किए जा रहे हैं, ताकि डाटा का बैकअप कर लिया जाए। 5 हज़ार सिस्टम में दोबारा एंटीवायरस सिस्टम इस्टाल कर के उनके डाटा को बचाने की कोशिश की जा रही है। इनमें से करीब 12 सौ कंप्यूटर्स पर इंस्टालेशन का काम पूरा हो चुका है और उनके सर्वर में भी सुधार लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सर्वर में लाया जा रहा है सुधार

नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस की टीम एम्स की सर्वर को ठीक करने में जुटी हुई है। एम्स में मौजूद सभी पांच हज़ार कंप्यूटर को स्कैन किया जाएगा। इस कार्य में कई दिनों का समय लगेगा, जिसकी वज़ह से कुछ दिनों के लिए सारे डिजिटल सर्वर्स को बंद रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी डिजिटल सेवाओं को शुरू करने में एक-दो दिन को भी समय लग सकता है। फिलहाल एम्स प्रशासन इस मामले पर मीडिया से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, पूरा प्रशासन इस समस्या को ख़त्म करने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव