Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Air Pollution: द‍िल्‍ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा न‍िशाना

Delhi Air Pollution: द‍िल्‍ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा न‍िशाना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने के बावजूद भी दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नतीजतन शहर की हवा (Air Pollution) फिर जहरीली हो गई और यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रोय ने मंगलवार को इसको लिए […]

Delhi Air Pollution: द‍िल्‍ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा न‍िशाना
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 19:08:31 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने के बावजूद भी दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नतीजतन शहर की हवा (Air Pollution) फिर जहरीली हो गई और यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रोय ने मंगलवार को इसको लिए भाजपा को दोषी ठहराया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इनके नेता पटाखे फोड़ने के लिए लोगों को बढ़ावा दे रहे थे।

भाजपा के नेता प्रदूषण का कारण

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार (14 नवंबर) को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस बल बीजेपी के कंट्रोल में था, पर वे न पटाखों की बिक्री रोक सके और न लोगों को पटाखे फोड़ने से रोक पाए।

आप नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी गलत‍ियों और नाकाम‍ियों को छ‍िपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के बयानों को अलग-अलग तरीके से दबाने की कोश‍िश की जा रही है। आगे सवाल करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कल (सोमवार, 13 नवंबर) को तो कोई त्योहार नहीं था, फिर भी खूब पटाखे फोड़े गए। वह सब पटाखे कहां से आए थे?

 

बीजेपी नेता के आरोप का दिया जवाब

गोपाल राय ने आगे भाजपा नेता के दिल्ली सरकार पर पटाखे फोड़ने से रोकने में नाकाम रहने के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपके (बीजेपी) पास दिल्ली पुलिस है, सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाया था, यूपी, हरियाणा पुलिस आपके हाथ में है, फिर कौन नाकाम रहा? मंत्री ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि आप (बीजेपी) पटाखे फोड़ना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: Karnatka: बिजली चोरी करने के आरोप पर बोले एचडी कुमारस्वामी, डेकोरेटर ने सीधे कनेक्शन दे दिया था

द‍िल्‍ली में ग्रैप-4 न‍ियम लागू

मंत्री ने आगे यह भी बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) को काबू करने के ल‍िए केजरीवाल सरकार ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (ग्रैप)-4 न‍ियमों को लागू कर कर चुकी है। इसके तहत सभी जरूरी कदम सख्‍ती से उठाए जा रहे हैं, जिसमें पानी छिड़काव करना और वाहनों पर प्रतिबंध को लागू रखना शामिल है।