नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हवाई हादसा टल गया। दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिससे विमान के अंदर बैठे यात्रियों के में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने जब खिड़की से इंजन में लगी आग को देखा तो सभी के बीच घबराहट फैल गई। हालांकि आग उड़ान भरने से पहले लगी थी, इसीलिए विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइन की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में बताया गया है कि दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट में उड़ान भरने के दौरान तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पायलट ने तुरंत टेक ऑफ को स्थगित कर दिया। एयरलाइन की ओर से आगे बताया गया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव