Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: द्वारका सेक्टर 3 में चला बुलडोजर, MCD का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी

दिल्ली: द्वारका सेक्टर 3 में चला बुलडोजर, MCD का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी

अतिक्रमण विरोधी अभियान: नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है. इसी बीच आज द्वारका सेक्टर 3 में बुलडोजर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हुई. जिसमें कई दुकानों और घरों के सामने हुए अतिक्रमण को हटाया गया। कल मंगोलपुरी में चला बुलडोजर बता दें कि राजधानी के मंगोलपुरी में इलाके […]

MCD अतिक्रमण विरोधी अभियान
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2022 12:52:18 IST

अतिक्रमण विरोधी अभियान:

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है. इसी बीच आज द्वारका सेक्टर 3 में बुलडोजर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हुई. जिसमें कई दुकानों और घरों के सामने हुए अतिक्रमण को हटाया गया।

कल मंगोलपुरी में चला बुलडोजर

बता दें कि राजधानी के मंगोलपुरी में इलाके में कल अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला. इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा व्यस्था बेहद सख्त थी. मंगोलपुरी में दोनों तरफ से बैरिकेड लगाए गए थे. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश ना कर सके. एमसीडी ने ये व्यवस्था शाहीनबाग मामले से सबक लेते हुए की थी. जिसके बाद ही अतिक्रमण विरोधी अभियान में कार्रवाई हो सकी।

इन जगहों पर कार्यवाही की योजना

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम का राजधानी के कई इलाकों में बुलडोजर चलाने की योजना है. जिसमें 9 मई को सबसे पहले शाहीन बाग के जी ब्लॉक से जसोला और फिर उसके बाद जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलना था. 10 मई को गुरुद्वारा रोड और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर तक. इसके बाद 11 मई को लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास. 12 मई को ढिंसन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास क्षेत्र में चलेगा और फिर 13 मई को खड्डा कॉलोनी में बुलडोजर अभियान चलाने की योजना है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल