Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, मालीवाल केस पर रख सकते हैं अपनी बात

Delhi: शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, मालीवाल केस पर रख सकते हैं अपनी बात

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि वह स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में अपनी बात रख सकते हैं. बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. […]

(Delhi CM Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 16:47:01 IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि वह स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में अपनी बात रख सकते हैं. बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विभव को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने विभव को गिरफ्तार किया

इससे पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार दोपहर 12:40 बजे पुलिस उन्हें सिविल लाइंस थाने लेकर आई, बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह एक्शन लिया है.

स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट में क्या है?

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में AAP सांसद के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में 4 तस्वीरों के साथ-साथ स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे के करीब स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल करवाया था.

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?