नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोद डाला। जब उसकी 12 साल की बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद मसरूर (49) के तौर पर हुई है. आरोपी की पत्नी का नाम आसमा बेगम (43) बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आसमा बेगम अपने परिवार के साथ आदर्श नगर, अशोक रोड इलाके में रहती है। महिला के परिवार में पति मोहम्मद मसरूर, बेटी आमना व अन्य सदस्य हैं। मोहम्मद मसरूर पेशे से ई-रिक्शा चलाता है। मंगलवार देर रात करीब 2.00 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान घर में आसमा किसी से फ़ोन पर बात कर रही थी। जिसके बाद इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
जिसके बाद महिला का पति उससे मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा. महिला ने इसका विरोध किया। इस बीच पास में सो रही बेटी आमना की आंख खुल गई। नजारा देखकर बेटी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पिता ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी मोहम्मद ने घर में गद्दे के नीचे रखा चाकू निकाला और उसी चाकू से आसमा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। आरोपी मोहम्मद अपनी पत्नी को तब तक चाकू से मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।