नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दिक्षित ने कांग्रेस पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर शीला दिक्षित ने कहा कि जो भी पार्टी हाईकमान फैसला करेगी, उसे माना जाएगा. शीला दिक्षित ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी लोग मिलकर जो निर्णय करेंगे वो हमें मंजूर होगा. बता दें कि शीला दिक्षित 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं और कांग्रेस की काफी दिग्गज नेता मानी जाती हैं.
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की बात को बकवास बताया है. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आने वाले चुनावों के लिए किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करने का कोई विचार नहीं किया है. संजय सिंह ने आगे कहा कि ये महज कुछ अफवाह हैं जिन्हें दूसरी पार्टियों के लोग फैला रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली की तीन बार कमान संभालने वाली शीला दिक्षित को साल 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. हाल कुछ ऐसा था कि खुद शीला दिक्षित भी नई दिल्ली विधानसभा सीट अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव हार गईं थी. इस चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों से 67 पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया था.
वहीं भाजपा बाकी तीन सीटें लेने में कामयाब रही थी. जबकि कांग्रेस पार्टी को साल 2013 में एक भी सीट हाथ नहीं लग पाई थी. हालांकि शीला दिक्षित समय समय पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के कार्यों पर टिप्पणी करती आई हैं. फिलहाल अब तो आगे आने वाला समय ही बताएगा कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा कि नहीं.