Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Exit Polls: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार, आप गिरी औंधे मुंह, कांग्रेस खोल सकती है खाता

Delhi Exit Polls: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार, आप गिरी औंधे मुंह, कांग्रेस खोल सकती है खाता

दिल्ली चुनाव को लेकर आये अधिकांश एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिख रही है. पोल की माने तो 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भाजपा की सरकार बन सकती है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है जबकि कांग्रेस अपना खाता खोल सकती है.

Delhi Exit Poll
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 19:05:36 IST

नई दिल्ली. दिल्ली में मतदान संपन्न होने के बाद एक्जिट पोल आने शुरू हो गये हैं. अधिकांश एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. एक्जिट पोल की माने तो 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है लेकिन वो सरकार नहीं बना पाएगी जबकि कांग्रेस किसी तरह खाता खोल पाएगी.

Delhi Exit Poll Results 2025

Delhi Exit Poll Results 2025

9 में से 8 पोल में बीजेपी सरकार

दिल्ली चुनाव को लेकर 9 एग्जिट पोल आए हैं, इनमें 8 में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है। वहीं वीप्रिसाइड नाम की एजेंसी ने  आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की बात कही है. उसका दावा है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी कर सकती है। इन पोल्स में मैट्रिज ने AAP को 32-37 और बीजेपी को 35-40 सीटों पर जीतता हुआ दिखाया है। वहीं, पीपुल्स इनसाइट ने AAP को 25-29 और बीजेपी को 40-44 सीट दिया है।

इसके अलावा पीपुल्स पल्स, जेवीसी पोल्स, रिपब्लिक भारत और चाणक्य स्ट्रेटजीज ने भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, वीप्रिसाइड के मुताबिक AAP को 46-52 और बीजेपी को 18 से 23 सीट मिल सकती है।

Read Also-

दिल्ली में चल गया झाडू़ का जादू – सट्टा बाजार, बीजेपी और कांग्रेस देखती रह जाएगी!

Tags