Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Fire:दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग,दो बहनों की दम घुटने से हुयी मौत

Delhi Fire:दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग,दो बहनों की दम घुटने से हुयी मौत

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली का वयस्त इलाका माने जाने वाले सदर बाजार में एक आवासी बिल्डिंग में आग लग जाने के कारण दो बहनों की दम घुटने से मौत हो गयी है. दोनों बहनों की उम्र 14 और 13 साल थी. अग्निशमन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने आग लगने की घटना के बारे में […]

Delhi Fire News
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2024 20:56:10 IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली का वयस्त इलाका माने जाने वाले सदर बाजार में एक आवासी बिल्डिंग में आग लग जाने के कारण दो बहनों की दम घुटने से मौत हो गयी है.
दोनों बहनों की उम्र 14 और 13 साल थी. अग्निशमन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने आग लगने की घटना के बारे में बताया कि हमको रात 2:07 पर कॉल आया जिसमें हमको आग लगने के बारे में जानकारी दी गयी. हमने मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां भेज दीं. यह आग एक घर में लगी हुई थी. वहां हमारे दमकल कर्मियों ने कई लोगों की जान बचाई.

दम घुटने से दो लड़कियों की मौत

हमने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी. उत्तरी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त मनोज कुमार मीणा सदर थाने के अधिकारियों के पास आग लगने के बारे में फोन आया जिसके बाद अधिकारी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच गए. वहां चमोली रोड पर एक मकान आग की लपटों में घिरा था. मकान में आग भीषण लगी हुई थी. इस आग को दमकल की चार गाड़ियों ने काबू में किया. उपायुक्त मीणा ने बताया कि मकान के अंदर धुंआ भरा हुआ था. बचाव दल ने बड़ी मुश्किल के साथ गैस मास्क लगाकर घर के अंदर पहुंचे. मीणा ने बताया कि दो लड़कियां गुलशन 14 साल और अनाया 12 साल बॉथरुम में फंस गयी थीं. उन दोनों लड़कियों को घर में दमघुट रहा था.उनको वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

आग लगने की घटना की हो रही जांच

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बॉथरुम में फंसी लड़कियों को दरवाजा तोड़कर हमने बाहर निकाला और उनको अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने आग को पूरी तरह से बुझाया जा चुका है. दमकल कर्मियों ने बताया कि आग एक कमरे में लगी थी. पुलिस ने बताया कि इस आग लगने की घटना की जांच के लिए अपराध जांच दल को बुला लिया गया है. और इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.