Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi liquior scam: कांग्रेस नेता का केजरीवाल पर तीखा हमला, भगोड़े की तरह भाग रहे हैं सीएम

Delhi liquior scam: कांग्रेस नेता का केजरीवाल पर तीखा हमला, भगोड़े की तरह भाग रहे हैं सीएम

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया और राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। समन के मुताबिक, दिल्ली के सीएम को गुरुवार को ईडी के सामने हाजिर होना था। उनसे शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। […]

Delhiliquior scam: कांग्रेस नेता का केजरीवाल पर तीखा हमला, भगोड़े की तरह भाग रहे हैं सीएम
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2023 20:12:53 IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया और राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। समन के मुताबिक, दिल्ली के सीएम को गुरुवार को ईडी के सामने हाजिर होना था। उनसे शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। माना जा रहा था कि वह आज पेश होंगे। इसके साथ ही कहा जा रहा था कि जांच एजेंसी उन्हें अरेस्ट भी कर सकती है। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर हमला बोल दिया है।

संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर निशाना

हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और वह चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश चले गए। इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल भगोड़े की तरह भागते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी शराब घोटाले में कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में उच्चतम अदालत ने भी कहा था कि इसमें आम आदमी पार्टी भी लाभार्थी दिख रही है। अत: उसका भी नाम शामिल किया जाना चाहिए।

ईडी के नोटिस पर केजरीवाल ने बोला हमला

वहीं इससे पहले सुबह अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखते हुए कहा कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से पड़े है। इस नोटिस को भाजपा के कहने पर भेजा गया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। उन्होंने कहा कि ईडी तुरंत नोटिस वापस ले। वहीं सिंगरौली में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करते हुए उन्होंने कहा कि इस एक केजरीवाल को तो अरेस्ट कर लोगे। हजारों लाखों करोड़ों केजरीवाल को कैसे अरेस्ट करोगे ? ये हमें अरेस्ट कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।