Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज SC करेगा सुनवाई

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज SC करेगा सुनवाई

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सीजेआई आज मामले की सुनवाई के लिए सहमत हो गए हैं। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शराब नीति मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उनकी गिरफ्तारी के […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2024 12:11:24 IST

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सीजेआई आज मामले की सुनवाई के लिए सहमत हो गए हैं। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शराब नीति मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका का उल्लेख किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

तीन जजों की पीठ करेगी सुनवाई

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने सिंघवी से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ करेगी। कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से न्यायमूर्ति खन्ना की अध्यक्षता वाली दो-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि क्योंकि यह एक लिखित याचिका है, तो यह तीन-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष होगी। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

बीती रात हुई थी गिरफ्तारी

जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल को बीती रात ED ने शराब नीति घोटाला मामले में एक घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद AAP के कई नेताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। पार्टी ने कहा कि ये सब भाजपा के ईशारों पर हुआ है और लोकसभा चुनावों में केजरीवाल को प्रचार करने से रोकने का प्रयास है।

यह भो पढ़ें –

Delhi Liquor Scam: जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला, जिसमें गिरफ्तार हुए हैं केजरीवाल