Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: जल्दी अमीर बनना चाहती थी नौकरानी, मालिक का भरोसा जीतकर चुराई 50 लाख की ज्वेलरी

दिल्ली: जल्दी अमीर बनना चाहती थी नौकरानी, मालिक का भरोसा जीतकर चुराई 50 लाख की ज्वेलरी

दिल्ली: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को 18 अगस्त को सी आर पार्क इलाके में एक घर में चोरी की वारदात की शिकायत मिली। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनके घर से करीब 50 लाख के आभूषण गायब हैं। थाना सीआर पार्क में घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस […]

Jewelery
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 11:11:06 IST

दिल्ली:

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को 18 अगस्त को सी आर पार्क इलाके में एक घर में चोरी की वारदात की शिकायत मिली। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनके घर से करीब 50 लाख के आभूषण गायब हैं। थाना सीआर पार्क में घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता महिला से मिली।

घटना के कई पहलू सामने आए

महिला ने आरोप लगाया कि लगभग सोने और हीरे के आभूषणों की कई वस्तुएं जिनकी कीमत 40-50 लाख रुपये है वो उनके घर चोरी हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने जब इस पूरे मामले में जांच शुरू की तो कई पहलू निकल कर सामने आए।

नजदीकी पर पुलिस को शक

पुलिस को जांच में पता चला कि न घर का दरवाजा टूटा था और ना ही आभूषण रखने वाली अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। पुलिस को शक हुआ कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई नजदीकी है जो घर के अंदर आराम से एंट्री करता है। इसके बाद पूरे मामले में शक की सुई घर में काम करने वाली नौकरानी के ऊपर गई।

नौकरानी ने बताई पूरी कहानी

बता दें कि नौकरानी से जब पूछताछ की गई तो शुरू में उसने अपने को परिवार का भरोसेमंद बताया। लेकिन जब पुलिस के शक की सुई बार बार उसकी ओर घूमने लगी तो वो टूट गई और उसने पूरी कहानी बताई।

जल्दी अमीर बनना चाहती थी

नौकरानी ने बताया कि उसे सोने हमेशा से ही जवाहरात के आभूषण पहनने का शौक था और इसी वजह से वो जल्द अमीर बनना चाहती थी। जिसकी वजह से उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से 40-50 लाख की ज्वेलरी बरामद की है। जो उसने नोएडा के पास अपने घर मे छिपाई थी।

नौकरानी के पास से हुई रिकवरी

1. कई हीरे और कीमती पत्थरों के साथ सोने की दस अंगूठियां।
2. तीन चांदी की अंगूठियां।
3. एक सोने का हार।
4. बहुरंगी पत्थरों वाली एक सोने की चेन।
5. एक सफेद सोने और हीरे का हार।
6. सोने और कीमती पत्थरों के पांच पेंडेंट।
7. चार महंगी कलाई घड़ी गुच्ची, डायर, सिटीजन, रिवेरा।
8. चांदी के गहनों का एक डिब्बा।
9. पेंडेंट, पायल, टॉप, सिक्के, जंजीरें।
10. नकद 2000/- रुपये, कई हैंडबैग

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना