Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Mayor: दिल्ली मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Delhi Mayor: दिल्ली मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, पोस्ट साझा कर दी जानकारी

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं बीते कुछ दिनों से अपना फेसबुक पेज एक्सिस नहीं कर पा […]

Delhi Mayor: Delhi Mayor's Facebook account hacked, post shared information
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 09:04:24 IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं बीते कुछ दिनों से अपना फेसबुक पेज एक्सिस नहीं कर पा रही हूं। यह हैक हो चुका है। हम जल्द ही इसे रिकवर कर लेंगे। यदि इससे कुछ भी गलत गतिविधि होती है तो कृपया सावधान रहें।

मेयर ने क्या कहा ?

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था। अभी तक अकाउंट रिकवर नहीं हुआ है। अधिकारी ने जानकारी दी कि एक टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक इसमें सफलता प्राप्त नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक अकाउंट से कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। न ही कोई गलत गतिविधि की सूचना हुई है। अगर खाता बहाल नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जाएगी। मेयर का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले भी हैक हो गया था। जिसे जल्द ही रिकवर कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें – http://Pakistan: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईसी ने जारी किया आम चुनावों का कार्यक्रम, 8 फरवरी को होगा मतदान