Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Mumbai Flight Ticket: दिल्ली मुंबई फ्लाइट के टिकट 100 परसेंट महंगे, 37346 रुपये तक पहुंचा किराया

Delhi Mumbai Flight Ticket: दिल्ली मुंबई फ्लाइट के टिकट 100 परसेंट महंगे, 37346 रुपये तक पहुंचा किराया

Delhi Mumbai Flight Ticket: दिल्ली और मुंबई के बीच फ्लाइट का किराया महंगा ही होता है. लेकिन इस बार फ्लाइट के किराए में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है. दिल्ली से मुंबई जाने के लिए फ्लाइट की टिकट की कीमत 37 हजार के पार हो गई है. लगभग सभी फ्लाइट कंपनी ने अपने टिकट की किमतों में इजाफा किया है.

Delhi Mumbai Flight Ticket
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2019 12:48:04 IST

नई दिल्ली. हाल ही में 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय सरकार ने भी इन विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसी के साथ कई विमान कंपनियां अपने 737 मैक्स विमान उड़ा नहीं पा रही हैं. स्पाइसजेट के 12 और जेट एयरवेज के 5 विमान इस समय उड़ान नहीं भर रहे हैं. पहले से निश्चित हो चुकी कई फ्लाइट भी रद्द हो चुकी हैं. स्पाइसजेट ने दो दिन में अपनी 32 उड़ान रद्द कर दी है. उड़ानें कम होने के कारण जितनी उड़ानें हैं उनका किराया बढ़ गया है. यहां तक की फ्लाइट कंपनियों ने 100 प्रतिशत तक फ्लाइट की टिकट में इजाफा किया है.

इस बारे में इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेई ने बात करते हुए कहा कि, ‘बड़ी संख्या में विमानों का परिचालन नहीं हो रहा है. इस कारण सीट कम हो गई हैं. यही कारण है कि कंपनियों ने किराए में वृद्धि कर दी है. दिल्ली से मुंबई, मुंबई से चेन्नई, मुंबई से कोलकाता और मुंबई से बेंगलुरू मार्गों की टिकट की कीमतें बढ़ गई हैं. कंपनियों ने बुधवार से फ्लाइट रद्द करनी शुरू की है. इसी के साथ एक दिन पहले टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 100 प्रतिशत से भी ज्यादा किराए पर टिकट बुक करना पड़ेगा.’

बता दें कि दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट की टिकट का किराया 37,346 रुपये तक पहुंच गया है. ये फ्लाइट जेट एयरहवेज की है. वहीं इससे कम विस्तारा का किराया है. विस्तारा का किराया 35,734 रुपये है. एयर इंडिया की बात करें तो उनका किराया 39,725 रुपये है. ये सभी किराए 16 मार्च की टिकट के लिए हैं. किराए में वृद्धि महानगरों के बीच में चलने वाली फ्लाइटों के टिकट में हुई है.

SpiceJet Cancelled Flights Boeing 737 MAX: बोइंग 737 मैक्स भारत में बैन, स्पाइट जेट के 12 जहाज ग्राउंडेड, 14 फ्लाइट कैंसिल

Paytm Payments Bank Mobile Banking App Launch: पेटीएम ने भारत में लॉन्च किया नया मोबाइल बैंकिंग एप, पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स को मिलेगी ये सुविधाएं

Tags