Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: नवनीत राणा ने दर्ज कराई एफआईआर, जान से मारने की धमकी मिलने का दावा

दिल्ली: नवनीत राणा ने दर्ज कराई एफआईआर, जान से मारने की धमकी मिलने का दावा

नवनीत राणा: नई दिल्ली। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने राजधानी दिल्ली में आज एक एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। नवनीत ने ये एफआईआर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल […]

नवनीत राणा
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 14:17:53 IST

नवनीत राणा:

नई दिल्ली। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने राजधानी दिल्ली में आज एक एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। नवनीत ने ये एफआईआर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

हनुमान चालीसा कांड में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पढ़ेंगे. इसके बाद 5 मई को 13 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी।

मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं उद्धव ठाकरे- नवनीत

जेल से छूटने के लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र में किसी भी सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं, महाराष्ट्र की जनता उनको सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा था कि जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि भगवान राम और हनुमान का नाम लेने वालों को परेशानी देने का क्या परिणाम होता है।

ठाकरे सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि अस्पताल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से बात की थी. इस बातचीत में उन्होंने उद्धव सरकार पर जमकर प्रहार किया था। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा क्या किया जिसके लिए मुझे सज़ा दी गई? यदि हनुमान चालीसा और राम नाम लेना अपराध है। तो मैं 14 साल तक जेल में रह सकती हूं। नवनीत राणा ने आगे कहा कि मैं 14 दिन में ही हार नहीं मानने वाली। मैं पीछे नहीं हटूंगी। लोगों ने बहुत क्रूर कार्रवाइयां देखी हैं। महिला और सांसद होने के चलते मुझे जेल में प्रताड़ित किया गया। उद्धव ठाकरे सरकार ने अपनी ताक़त का दुरुपयोग किया है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार