Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना: दिल्ली में कोरोना का टॉप गियर, सामने आए 500 से ज्यादा केस, गौतम बुद्ध नगर में 19 बच्चे संक्रमित

कोरोना: दिल्ली में कोरोना का टॉप गियर, सामने आए 500 से ज्यादा केस, गौतम बुद्ध नगर में 19 बच्चे संक्रमित

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे […]

Covid-19
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 15:08:48 IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 517 मामले दर्ज किए गए, वहीं नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ 4.21% हो गई है.

गौतमबुद्धनगर कोरोना की चपेट में

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में अब छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे है. यहां पिछले 24 घंटे में 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है,जिनकी उम्र 18 साल से कम की है. गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में 65 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं 13 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. पूरे ज़िले में फ़िलहाल कोरोना के 332 मामले हैं जिनका आइसोलेशन में इलाज जारी है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1779 हो गई है.

गाज़ियाबाद में बढ़ रहा है संक्रमण

बात करें दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. गाज़ियाबाद में अब तक 26 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इसमें 4 टीचर भी है, गाजियाबाद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ कर 129 हो गए हैं.

20 को DDMA की बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा. इस बैठक में सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है और मास्क पर जुर्माना फिर से बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल