Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दागी 6 गोलियां

बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दागी 6 गोलियां

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए है, जिसका अंदाजा हाल में ही जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद आप गाजीपुर थाना इलाके में हुई गोलीबारी से लगा सकते है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना इलाके में बदमाशों ने बीजेपी नेता जीतू चौधरी को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। […]

Bjp-leader-jitu-chaudhary
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 12:51:16 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए है, जिसका अंदाजा हाल में ही जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद आप गाजीपुर थाना इलाके में हुई गोलीबारी से लगा सकते है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना इलाके में बदमाशों ने बीजेपी नेता जीतू चौधरी को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। ख़बरों के मुताबिक बदमाशों ने बीजेपी नेता जीतू चौधरी को 6 गोलियां दागी है. जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिले के मंत्री थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जीतू चौधरी का कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय था. उनका किसी ठेकेदार से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. माना जा रहा है कि हत्या के पीछे लेनदेन का विवाद हो सकता है. मामले में 42 वर्षीय जीतू चौधरी को बुधवार रात करीब 8:15 ज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के लिए दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस का कहना है कि उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे की जांच शुरू की जा रही है. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा कि बुधवार रात करीब 8:15 बजे गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान मयूर विहार इलाके में भीड़ देखी , जिसपर पुलिस ने 40 साल के चौधरी को खून से लथपथ पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि जीतू चौधरी पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद लोगों ने निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल में डॉक्टर ने जीतू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उनकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया मौके से कुछ खाली कारतूस और उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल