Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi NCR Pollution Smog Memes: दिल्ली एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुटा तो सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए गुस्सा फूटा

Delhi NCR Pollution Smog Memes: दिल्ली एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुटा तो सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए गुस्सा फूटा

Delhi NCR Pollution Smog Memes: दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर इलाके में वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर पर पहुंचते ही पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. इसी बीच ट्विटर पर #DelhiPollution #DelhiAirQuality जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स शेयर कर प्रदूषण के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

Delhi NCR Pollution Smog Memes
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2019 23:24:44 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण फिलहाल खतरनाक स्तर पर है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोग मीम्स के जरिए खराब हवा पर अपना रोष निकाल रहे हैं. जबकि अन्य शहरों के लोग दिल्ली को गैस चैंबर बताकर वहां रह रहे लोगों पर जोक्स के जरिए तंज कस रहे हैं. शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर पर रहा. दिल्ली में शुक्रवार को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू होने के बाद सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी थी और स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई. मगर दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के इलाकों में वायु गुणवत्ता अभी ठीक नहीं हुई है.

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को एक्यूआई 500 के पार चला गया. हालांकि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में हवा चली और प्रदूषण के स्तर में हल्की कमी आई. केंद्रीय एजेंसी सफर के मुताबिक रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता थोड़ी सुधर सकती है. दिल्ली की प्रदूषित माहौल के बीच ही रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है.

ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर कई पोस्ट कई जा रही हैं. ट्विटर पर #DelhiPollution, #DelhiAirQuality आदि ट्रेंड कर रहे हैं. लोग दिल्ली प्रदूषण को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए दिल्ली प्रदूषण पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ मजेदार मीम्स-

देखो दिल्ली की हवा में उड़ने के 10 मिनट बाद सुपरमैन की हालत क्या हो गई

लुटियंस दिल्ली, हौज खास, धौला कुआं और चांदनी चौक का नया नाम- पॉलीटींस दिल्ली, हेज खास, धुआं कुआं, चांदनी चोक

दिल्ली के लोगों की हालत फिलहाल कुछ ऐसी है

दिल्ली पर्यटन विभाग का नया नारा-

अब ताजी हवा इससे ही मिलेगी-

दिल्ली में जब ऑफिस से घर पहुंचो तो ये ख्याल आता है-

https://twitter.com/handsomebandeya/status/1190660294743212033

ऊपर वाले प्रदूषण से बचा ले

https://twitter.com/Tweety82355581/status/1190634937830928384

जब सिगरेट फूंकने का मन करे तो दिल्ली आ जाओ

दिल्ली वालों को तो इसकी आदत हो गई है

https://twitter.com/scumbag_boi/status/1189171057590190083

दूसरे शहरों के लोग दिल्ली वालों के लिए ये कह रहे हैं-

Also Read ये भी पढ़ें-

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन स्कीम, जानिए नियम, समय, जुर्माना और पूरी जानकारी

Tags