Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi News: मुखर्जी नगर में दिनदहाड़े लड़के ने चाकू से किया लड़की पर हमला, वीडियो हुआ वायरल

Delhi News: मुखर्जी नगर में दिनदहाड़े लड़के ने चाकू से किया लड़की पर हमला, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक सिरफिरा युवक एक लड़की पर चाकू से हमला कर देता है. मुखर्जी नगर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़की को गंभीर चोट नहीं आई और अब उसकी जान को कोई ख़तरा नहीं है. घटना 22 मार्च […]

Delhi News
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2024 13:30:58 IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक सिरफिरा युवक एक लड़की पर चाकू से हमला कर देता है. मुखर्जी नगर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़की को गंभीर चोट नहीं आई और अब उसकी जान को कोई ख़तरा नहीं है. घटना 22 मार्च की बताई जा रही है. संदिग्ध युवा की गिरफ़्तारी हो गई है।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक का नाम अमन (22) है. उसने दिनदहाड़े लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. राहगीरों ने हस्तक्षेप कर आरोपियों को रोकने और पकड़ने का प्रयास किया। हमले के परिणामस्वरूप, लड़की को गंभीर चोटें नहीं आईं और उसे कोई खतरा नहीं है।

बताया गया है कि अमन को पुलिस ने हमले के संदेह में गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि युवती के बातचीत नही करने पर उसने हमला किया है, राहगीरों ने घटना के दौरान बीच-बचाव कर आरोपी को रोकने और पकड़ने की कोशिश की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हमले के सही कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत