Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi News: नमाज पढ़ते वक्त लात मारने वाली घटना ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने पीएम से पूछे सवाल

Delhi News: नमाज पढ़ते वक्त लात मारने वाली घटना ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने पीएम से पूछे सवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। नमाजियों को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा करने वाले सब-इंस्पेक्टर की चौतरफा आलोचना की गई। वहीं, अब इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ और हैदराबाद […]

Delhi News: नमाज पढ़ते वक्त लात मारने वाली घटना ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने पीएम से पूछे सवाल
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 18:06:11 IST

नई दिल्लीः दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। नमाजियों को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा करने वाले सब-इंस्पेक्टर की चौतरफा आलोचना की गई। वहीं, अब इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से सवाल पूछा है।

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में जुमा की नमाज के दौरान हालत-ए-सजदा में मुसलमानों को एक पुलिस अधिकारी जो वर्दी में थे, पीछे से लात मार कर और दूसरे मुसलमानों (नमाज़ियों) को धकेल कर स्पष्ट कर दिया कि किस तरह मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर दी गई है। उन्होंने आगे पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि भारत के मुसलमानों का नाता किस परिवार से है ? ओवैसी ने इन दिनों ‘मोदी का परिवार’ अभियान को लेकर ये बात कही है।

सब-इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नमाज के दौरान नमाज़ियों से बदसलूकी करने वाले सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।