Delhi Nursery Admission 2020: दिल्ली-एनसीआर के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आज से, जानें फीस स्ट्रक्चर, एलिजिबिलिटी और अन्य डिटेल्स
Delhi Nursery Admission 2020: दिल्ली-एनसीआर के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आज से, जानें फीस स्ट्रक्चर, एलिजिबिलिटी और अन्य डिटेल्स
Delhi Nursery Admission 2020: दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन आज से शुरू हो गये हैं. जो पैरेंट्स अपने बच्चों को दिल्ली के विभिन्न प्राइवेट नर्सरी स्कूलों में एडमिशन दिलाना चाहते हैं वो संबंधित स्कूले से फॉर्म लेकर 27 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Delhi Nursery Admission 2020: दिल्ली के निजी स्कूलों में ओपन सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया आज 29 नवंबर से शुरू होगी. जो पैरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों में कराना चाहते हैं डॉयरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DOE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है. नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. 27 दिसंबर के बाद कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे. हालांकि डीईओ द्वारा बाद में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई भी जा सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है. पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि दिल्ली सरकार द्वारा एडमिशन फॉर्म के लिए फीस 25 रुपये निर्धारित की गई है. अगर को भी स्कूले 25 रुपये से ज्यादा फीस लेता है तो इसकी शिकायत पैरेंट्स इंडिया न्यूज की डिजीटल वेबसाइट inkhabar.comको कर सकते हैं.
आपको बता दें कि डॉयरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DOE), दिल्ली की तरफ से एडमिशन की ये प्रक्रिया 6 वर्ष से बच्चों के लिए आयोजित की जाती है. पिछले वर्ष भी प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए एडमिशन की प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी.
अगर आप भी अपने बच्चें का एडमिशन किसी भी नर्सरी स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं तो संबंधित स्कूल में जाये और एडमिशन का फॉर्म खरीदकर उनसी स्कूल में जमा करें और वहां से एक रिसीविंग भी प्राप्त कर लें.
डॉयरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DOE) द्वारा नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 24 जनवरी 2020 के बाद जारी की जाएगी. लिस्ट में बच्चों के नाम के अलावा उनके नंबर भी दिये जाएंगे.
अगर पहली लिस्ट के बाद भी नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की शीट बचती है तो इसकी लिस्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा. वहीं तीसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी की जाएगी.
अगर कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चों को एडमिशन के दिलाने के लिए संबंधित डेट पर, संबंधित डॉक्यूमेंट्स और फीस के साथ नहीं उपस्थित होता है तो उसका एडमिशन कैंसिल मनेगा. ऐसी स्थिति में कॉलेज प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.