Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: कल से बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल, प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार का फैसला

दिल्ली: कल से बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल, प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार का फैसला

दिल्ली: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की मार से बेहाल है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है। इसी बीच राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिक स्कूलों को कल से बंद करने […]

(दिल्ली के स्कूल)
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2022 12:36:56 IST

दिल्ली:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की मार से बेहाल है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है। इसी बीच राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिक स्कूलों को कल से बंद करने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे।

दोषरोपण का वक्त नहीं

प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि यह वक्त दोषारोपण और राजनीति करने का नहीं है। यह समस्या का समाधान खोजने का समय है। केजरीवाल या पंजाब सरकार को दोष देने से प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है।

स्वीकारी अपनी जिम्मेदारी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदार उनकी पार्टी की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब में है और हम पराली जलाने के लिए जिम्मेदार हैं। हमें वहां पर सरकार बनाए हुए अभी केवल छह महीने ही हुए हैं। इस समस्या का समाधान निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव