Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: बरसात के कारण आज भी स्कूल रहेंगे बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

Delhi: बरसात के कारण आज भी स्कूल रहेंगे बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली: भारी बरसात को देखते हुए आज मंगलवार (11 जुलाई) को भी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं दिल्ली के प्राइमरी तक के स्कूल भी बंद रहेंगे। निजी स्कूल आज मंगलवार से सुचारू रूप से खुलेंगे। सोमवार को स्कूलों को बंद करने का लिया था निर्णय […]

Delhi Schools Closed
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2023 08:19:02 IST

नई दिल्ली: भारी बरसात को देखते हुए आज मंगलवार (11 जुलाई) को भी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं दिल्ली के प्राइमरी तक के स्कूल भी बंद रहेंगे। निजी स्कूल आज मंगलवार से सुचारू रूप से खुलेंगे।

सोमवार को स्कूलों को बंद करने का लिया था निर्णय

रविवार ( 9 जुलाई) को शिक्षा मंत्री आतिशी के आदेश के बाद स्कूलों में कल सोमवार को अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों ने स्कूल की दीवार और क्लास रूम से लेकर सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लिया। शिक्षा निदेशालय ने बरसात की आफत को देखते हुए सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था।

फरीदाबाद-गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद

फरीदाबाद में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सोमवार (10 जुलाई) को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार की छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, नगर निगम, एचएसवीपी, सिंचाई विभाग, स्मार्ट सिटी एफएमडीए, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड