Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi : PM आवास देखकर गदगद हुए छात्र, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मुलाकात का वीडियो

Delhi : PM आवास देखकर गदगद हुए छात्र, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मुलाकात का वीडियो

नई दिल्लीः क्रिसमस के दिन छात्रों का एक समूह प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग गया। PM मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा कि जिज्ञासु छात्रों से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा, ऐसा महसूस हुआ कि अपने कार्यकाल की परीक्षा में सफल हो गए […]

Students got excited
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 08:18:08 IST

नई दिल्लीः क्रिसमस के दिन छात्रों का एक समूह प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग गया। PM मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा कि जिज्ञासु छात्रों से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा, ऐसा महसूस हुआ कि अपने कार्यकाल की परीक्षा में सफल हो गए हैं, क्योंकि छात्रों ने उनके काम की प्रशंसा की है। वीडियो में प्रधानमंत्री छात्रों से पूछते हैं कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री आवास देखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी छात्रों को आवास दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए छात्र पीएम आवास के अंदर जाते हैं और पीएम आवास की हर चीज को उत्सुकता के साथ देखते नजर आते हैं। अधिकारी छात्रों को बताते हैं कि पीएम मोदी किस हॉल में कौन सी मीटिंग करते हैं। दूसरे दलों के नेताओं से कहां मिलते हैं। इस वीडियो में कॉन्फ्रेंस हॉल, कैबिनेट मीटिंग हाल की सुविधाएं भी दिखाई जाती हैं। वीडियो में सभी छात्र PM आवास की खूबियां देखकर बहुत खुश होते हैं।

छात्रों ने बताया अपना अनुभव

वीडियो के अंत में छात्राएं बताती हैं कि यह अनुभव उनके लिए बहुत यादगार है। एक छात्रा कहती है कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण यह संभव हो पाया कि हमने पीएम आवास को इतने नजदीक से देखा और अनुभव लिया। वहीं, एक अन्य छात्रा कहती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह पीएम से मिलेगी और पीएम आवास को इतने नजदीक से देख पाएगी, लेकिन सपना सच हो गया। छात्रों ने पीएम आवास के अंदर नटराज की मूर्ति, अशोक स्तंभ की प्रतिकृति, प्रधानमंत्री कार्यालय की छत पर बना दुनिया का नक्शा भी देखा।

यह भी पढ़ें- http://Covid JN,1 Cases: तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, गोवा में सबसे अधिक मामले तो राजस्थान में एक की मौत