Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज, चार साल बाद हो रहे हैं चुनाव

Delhi: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज, चार साल बाद हो रहे हैं चुनाव

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीयों में से एक हैं, और अक्सर सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है। गुरुवार से ही छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों की आखिरी सूची 16 मार्च […]

Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2024 11:43:19 IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीयों में से एक हैं, और अक्सर सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है। गुरुवार से ही छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों की आखिरी सूची 16 मार्च को जारी कर दी गई थी। आज जेएनयू के छात्र मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे, जिसके नतीजे 24 मार्च को सामने आएंगे।

कई दलों के उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कई तरह के दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जो कि बीजेपी की छात्र ईकाई है, की तरफ से उमेश चंद्र अजमीरा, अर्जुन आनंद, गोविंद डांगी, दीपिका चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की छात्रसंघ ईकाई राष्ट्रीय छात्र संघ की तरफ से कुणाल कुमार, सुधांशु शेखर और फरहान जैदी मैदान में हैं। वहीं आइसा, एसएफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ के उम्मीद्वार भी मैदान में हैं।

दिल्ली हाइकोर्ट की निगरानी में छात्रसंघ चुनाव

इस बार जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव, दिल्ली हाइकोर्ट की एक समिति की निगरानी में हो रहा है। इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है ताकि सारे साक्ष्य कोर्ट में पेश किए जा सके। तो वही जेएनयू सिक्योरिटी ने भी कई तरह के इंतजाम कर रखें हैं।

चार साल बाद चुनाव

इस बार जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव तकरीबन चार साल बाद हो रहे है, कोविड़-19 की महामारी के कारण जेएनयू में कोई छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे।

यह भो पढ़ें –

PM Modi Bhutan Visits: PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भूटान, भूटानी पीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत