नई दिल्लीः राजधानी में आज से सर्दी का सितम बढ़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है। पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर सकती हैं। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की राय दी है।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से यातायात के सभी संसाधनों से सफर करने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। कोहरे की वजह से ट्रेनों व विमान सेवा प्रभावित हैं। इससे यात्री ठंड में प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में घंटों ठिठुर रहे हैं तो एयरपोर्ट पर भी विमानों के परिवर्तित वक्त से चलने व दिल्ली की जगह किसी और स्थान के एयरपोर्ट पर उतरने के कारण से परेशान हैं