Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मौसम : दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा, जानिए कब पहुंच रहा है मानसून

मौसम : दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा, जानिए कब पहुंच रहा है मानसून

नई दिल्ली, इस समय दक्षिण भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिस वजह से भारत का दक्षिणी भाग झमाझम बारिश के मज़े ले रहा है. इसी बीच उत्तरभारत के कुछ राज्यों में भी प्री मॉनसून ने लोगों को राहत पहुंचाई है. अब ख़बरों की मानें तो जल्द ही दिल्ली में भी मॉनसून दस्तक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2022 16:52:31 IST

नई दिल्ली, इस समय दक्षिण भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिस वजह से भारत का दक्षिणी भाग झमाझम बारिश के मज़े ले रहा है. इसी बीच उत्तरभारत के कुछ राज्यों में भी प्री मॉनसून ने लोगों को राहत पहुंचाई है. अब ख़बरों की मानें तो जल्द ही दिल्ली में भी मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. जहां आज मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

बदरा की बहार आज

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 15 जून की शाम तक राजधानी में बादल पहुँच सकते हैं इसी बीच अपडेट्स की मानें तो दिल्ली में 25-27 जून के बीच मॉनसून पहुँच जाएगा. बहुत जल्द ही मौसम का मिजाज दिल्ली में भी बदलने वाला है. जहां मौसम विभाग की मानें तो लगातार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) और निचले स्तर की पुरवाई हवाएं चलने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. IMD की मानें तो 15-16 जून को पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून आगे बढ़ सकता है. इस लिहाज से भी दिल्ली के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.

Inkhabar

बूंदाबांदी और तेज हवाओं से पारा गिरने के आसार

दिल्ली के लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों में बूंदाबांदी, तेज हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं और बूंदाबांदी के चलते आने वाले छह दिनों में सात डिग्री तक पारा गिरने की संभावना हैं. दिल्ली के लोग इस समय सबसे भीषण गर्मियां झेल रहे हैं, सोमवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है, जबकि, न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, यह भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.

यूपी में इस दिन होगी बारिश

इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया था कि दिल्ली में 16 तो वहीं यूपी में 17 जून को बरसात हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश में मॉनसून डायरेक्ट एंट्री कर सकता है. इसके मुताबिक दिल्ली में 16 जून से प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, वहीं इसके बाद अधिकतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान जताया गया है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें