Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई हैं! बागेश्वार धाम से PM मोदी की ललकार, कांप उठे सनातन विरोधी

धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई हैं! बागेश्वार धाम से PM मोदी की ललकार, कांप उठे सनातन विरोधी

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन किए। इसके साथ ही बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। रहता है।

Dhirendra Shastri-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2025 16:59:09 IST

छतरपुर/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन किए। इसके साथ ही बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि नेताओं का एक दल है, जो हमारे धर्म का मजाक उड़ाता रहता है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी कुछ विरोधी दलों के नेता हमेशा हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। ये लोग हिंदू आस्था से नफरत करते हैं। इनका काम हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करना हैं। बहुत सारी विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती रहती हैं।

धीरेंद्र शास्त्री छोटे भाई…

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को छोटा भाई बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी वक्त से एकता का मंत्र देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने अब समाज और मानवता की जीत के लिए एक और बड़ा संकल्प लिया है और वो है इस कैंसर संस्थान को बनाने जिम्मेदारी। पीएम ने कहा कि अब बागेश्वर धाम में भक्तों को भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का ही आशीर्वाद मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने ठोकी इंडी गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील! इस विपक्षी नेता का अब NDA में आना तय