Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DHSE Kerala Result 2019: केरल बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट 8 मई को होगा घोषित, keralaresults.nic.in पर करें चेक

DHSE Kerala Result 2019: केरल बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट 8 मई को होगा घोषित, keralaresults.nic.in पर करें चेक

DHSE Kerala Result 2019: डीएचएसई बोर्ड 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इस रिजल्ट का छात्र को बेहद इंतजार है.

DHSE Kerala Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2019 11:31:34 IST

नई दिल्ली. DHSE Kerala Result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, डीएचएसई केरल प्लस II रिजल्ट 2019 8 मई को जारी किया जाएगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी तक परिणाम के समय की पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके दोपहर में रिलीज होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पेज पर इस संबंध में अपडेट किया जाएगा.

DHSE परीक्षा परिणाम 2018 बोर्ड द्वारा 10 मई, को जारी किया गया था. हर साल DHSE द्वितीय वर्ष की परीक्षा में लगभग 5 लाख उम्मीदवार उपस्थित होते हैं. परीक्षाएं मार्च 2019 के महीने में आयोजित की गई थीं. परिणाम कल सूचीबद्ध वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे. इन रिजल्ट का परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही अभिभावकों की नजर भी बनी हुई है.

उम्मीदवारों को अपने परिणाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी. केरल प्लस टू रिजल्ट 2019 लिंक 8 मई को आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर सक्रिय हो जाएगा. एक बार सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार अपने परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और और जन्म तिथि भरनी होगी.

TANCET 2019 Online Registration: अन्ना यूनिवर्सिटी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए 8 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू @ annauniv.edu

7th Pay Commission: एसएससी एमटीएस भर्ती 2019 के लिए 29 मई से पहले ssc.nic.in पर करें आवेदन, सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलेरी

Tags