Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DIGIXX Award 2021: DIGIXX अवार्ड 2021 में भी आईटीवी नेटवर्क ने गाड़ा कामयाबी का परचम, विभिन्न कैटेगिरी में गोल्ड और सिल्वर अवार्ड

DIGIXX Award 2021: DIGIXX अवार्ड 2021 में भी आईटीवी नेटवर्क ने गाड़ा कामयाबी का परचम, विभिन्न कैटेगिरी में गोल्ड और सिल्वर अवार्ड

DIGIXX Award 2021: आईटीवी नेटवर्क ने ENBA अवार्ड्स के बाद DIGIXX Award 2021 में भी धूम मचा दी है. आईटीवी नेटवर्क ने विभिन्न केटेगिरी में गोल्ड और सिल्वर पुरस्कार जीता है.

DIGIXX
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2021 22:30:59 IST

नई दिल्ली: ENBA अवार्ड में झंडे गाड़ने के बाद आईटीवी नेटवर्क ने डीजी एक्स 2021 में भी अपनी बादशाहत कायम रखते हुए कई विभिन्न कैटेगिरी में अवार्ड जीते हैं. आईटीवी नेटवर्क को डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस इन कैंपेन फॉर सोशल मीडिया कैटेगिरी में गोल्ड अवार्ड मिला है. आईटीवी नेटवर्क के अंग्रेजी चैनल न्यूज एक्स के ऐश्वर्या पंडित को ये पुरस्कार मिला है. इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस इन सोशल मीडिया इन एनिमेशन का गोल्ड अवार्ड भी इंडिया न्यूज के एनिमेशन प्रोग्राम तीखी मिर्ची को मिला है.

डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस इन सोशल मीडिया ( न्यूज इंग्लिश लैंग्वेज) का सिल्वर अवार्ड न्यूज एक्स की वरिष्ठ पत्रकार प्रिया सहगल को मिला है. डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस इन सोशल मीडिया (टीवी न्यूज- इनसाइट एंड रिसर्च) का अवार्ड न्यूज एक्स- मैगना इंडिका को मिला है. डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस इन सोशल मीडिया (न्यूज हिंदी लैंग्वेज) का गोल्ड अवार्ड इनखबर पर कैंपेन के लिए विद्या शंकर तिवारी को मिला है.

ENBA Awards 2021: इंडिया न्यूज के प्रोग्राम आंख कान खोल के को प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड

NBA AWARD 2021 : खिताबों के कुंभ में ITV NETWORK का ‘सितारा’

Tags