Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कितना इंतज़ार करवाओगे केजरीवाल! सांसद ने उठाए मेडल लाने वाली दिव्या पर सवाल, मिला जवाब

कितना इंतज़ार करवाओगे केजरीवाल! सांसद ने उठाए मेडल लाने वाली दिव्या पर सवाल, मिला जवाब

नई दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर नाम कमाने वाली भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने हाल ही में दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया था और सरकार पर खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर दिव्या से कहा […]

Divya kakran
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 21:49:11 IST

नई दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर नाम कमाने वाली भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने हाल ही में दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया था और सरकार पर खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर दिव्या से कहा था कि वो दिल्ली नहीं उत्तर प्रदेश से खेलती हैं तो उन्हें दिल्ली में कैसे सम्मानित किया जा सकता है. इस पर इस महिला पहलवान ने सबूतों के साथ सौरव की बात का जवाब दिया.

सौरव भारद्वाज ने क्या कहा

बीते दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला पहलवान दिव्या काकरन को कांस्य पदक मिला था, इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी बधाई दी थी. जिसके बाद केजरवाल की बधाई पर दिव्या ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि अब तक उन्हें दिल्ली सरकार से किसी तरह की मदद या ईनामी राशि नहीं दी गई है. दिव्या के इस आरोप पर अब आप MLA सौरव भारद्वाज ने ट्वीट किया था. सौरव भारद्वाज ने ट्विटर पर एक पेपर की कटिंग शेयर करती हूँ लिखा, बहन दिव्या, मैं गलत हो सकता हूँ. लेकिन मैंने ढूंढ़ा तो पाया कि आप दिल्ली की तरफ से नहीं, बल्कि हमेशा से उत्तर प्रदेश से खेलती आई हैं.

दिव्या ने दिए सबूत

सौरव के इस ट्वीट पर दिव्या भड़क गईं और उन्होंने दिल्ली से खेलने के संबंध में ट्वीट कर अपने सबूत भी पेश किए. दिव्या ने एक सर्टिफिकेट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “2011 से 2017 तक मैं दिल्ली से खेलती रही, और इस बात का सबूत है मेरा ये सर्टिफिकेट जो दिल्ली का है! अगर आपको अब भी यकीन नहीं है तो दिल्ली से 17 गोल्ड हैं मेरे क्या वो सर्टिफिकेट भी अपलोड करूं.”

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना