Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कई फैसले लिए। इसमें से एक फैसला था 48 घंटे में पाकिस्तानी नागरिक का भारत छोड़ने का फैसला। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानियों के बीच हड़कंप मच गया और अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की भीड़ लग गई। ये वो नागरिक हैं, जो भारत में रह रहे थे। उन्होंने वहां जाकर धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
मुस्लिम महिलाओं ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर धरना देने की धमकी दी है। उनका हाई-वोल्टेज ड्रामा वहाँ जारी है। ये वैसी महिलाएं हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में शादी की थी। इनके पास में इंडियन पासपोर्ट है। इन लोगों को अब पाकिस्तान घुसने नहीं दे रहा। पाकिस्तान का कहना है कि ये भारतीय नागरिक हैं। भारतीय पासपोर्ट रखने वाली अफशीन जहांगीर नाम की महिला ने धमकी देकर कहा है कि मुझे जाने नहीं दिया गया तो जहर खा लूंगी।
जहर खाकर मर जाऊंगी… बॉर्डर पर धमकी दे रही मुस्लिम महिलाएं.#pahalgamattack #PahalgamTerrorAttack #Pakistan #PakistanArmy #PahalgamMuslimTerroristAttack #Inkhabar pic.twitter.com/Owegc8TFAi
— InKhabar (@Inkhabar) April 26, 2025
एक अन्य महिला ने कहा कि हमें वापस जाने से रोका जा रहा है। मैं जोधपुर से हूँ। लेकिन मेरी शादी पाकिस्तान में हुई है। मैं अपने माता-पिता से मिलने भारत आई थी। मुझे आज किसी भी कीमत पर सीमा पार करनी है, नहीं तो मैं यहीं पर धरना दूंगी, बैठूंगी। मेरे पास वीजा है और मैं वापस घर जा रही हूँ। उसने कहा कि वह 45 दिनों के लिए भारत आई थी।
दुस्साहस मत करना भारत…,हिंदुस्तान ने रोका सिंधु का पानी तो मैदान में आये शहबाज, मोदी को दी बड़ी धमकी