Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Doctors Strike : आईटीओ के पास विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सभी चिकित्सक हड़ताल पर जाएंगे

Doctors Strike : आईटीओ के पास विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सभी चिकित्सक हड़ताल पर जाएंगे

नई दिल्ली. सोमवार, 27 दिसंबर को दिल्ली पुलिस द्वारा राज्य और केंद्र संचालित सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टरों को हिरासत में लेने के विरोध के बाद, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने “आज से सभी स्वास्थ्य संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की।” दिल्ली में कल की सर्द काली रात […]

Doctors Strike
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2021 08:22:54 IST

नई दिल्ली. सोमवार, 27 दिसंबर को दिल्ली पुलिस द्वारा राज्य और केंद्र संचालित सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टरों को हिरासत में लेने के विरोध के बाद, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने “आज से सभी स्वास्थ्य संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की।”

दिल्ली में कल की सर्द काली रात रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए काली रात साबित हुई, जब NEET-PG की काउंसलिंग में देरी होने की वजह से डॉक्टरों ने मौलाना आजाद मेडिकल से सुप्रीम कोर्ट तक जाने की कोशिश की. तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया ओर झड़प शुरू हो गई । इसमें कुछ डॉक्टर घायल हो घायल हो गए जबकि दिल्ली पुलिस के 7 जवानों को भी हल्की चोट आई हैं। इसके साथ ही 12 प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हे बाद में देर रात छोड़ दिया गया।

बताए चले की FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) के तहत ये प्रदर्शन आयोजित किया गया था। जहां बड़ी संख्या में केंद्र सरकार द्वारा संचालित मुख्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को अपने विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक तौर पर अपने एप्रन (लैब कोट) वापस कर दिए हैं.

आज से डॉक्टर्स ने किया हड़ताल पर जाने का ऐलान

FORDA के बैनर तले प्रदर्शनकरी डॉक्टर्स ने आधिकारिक तौर पर आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है उन्होंने कहा है कि NEET-PG में देरी ओर पुलिस के राविये से आज दिल्ली से डॉक्टर्स हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने कहा की जब तक उनका कोई संयोजित समाधान नही निकल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके पुलिस के होने वाली झड़प की तस्वीरें भी डाली।

पुलिस उपायुक्त ने किया खंडन

दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने डॉक्टर्स के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि ‘बिना परमिशन के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट तक जाने वाला) को पूरी तरह बंद कर दिया और वहां काफी देर तक जाम लगा रहा.

उन्होंने बयान में दावा किया ‘डॉक्टर्स का एक ग्रुप मुख्य सड़क पर जानबूझकर हंगामा करने आ गया और दोनों लेन जाम कर दिए जिसके आम जनता परेशानी हुई.

पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए एक बयान में, FORDA ने “पुलिस की बर्बरता” का दावा किया और इसे “चिकित्सा बिरादरी के इतिहास में काला दिन” कहा।

 

 

BJP MP Tejasvi Surya on gharwapasi: तेजस्वी सूर्या बोले मठ मंदिर घर वापसी के लिए सालाना टारगेट रखें

Chandigarh MC election result: चंडीगढ़ निकाय चुनावों में आप ने मारी जबरदस्त एंट्री, बहुमत से बस चार सीटें दूर

Tags