Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मत रो विनेश’…रेसलर पर तंज कसने के बाद पलटी कंगना, अब ये क्या बोली

‘मत रो विनेश’…रेसलर पर तंज कसने के बाद पलटी कंगना, अब ये क्या बोली

मुंबई: विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल्स में ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। कंगना ने बीते दिन विनेश फोगाट द्वारा किए गए पूर्व विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष किया था लेकिन आज उनके सुर बिल्कुल बदल […]

Kangna Ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2024 09:15:56 IST

मुंबई: विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल्स में ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। कंगना ने बीते दिन विनेश फोगाट द्वारा किए गए पूर्व विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष किया था लेकिन आज उनके सुर बिल्कुल बदल गए हैं। उन्होंने कहा ” रो मत विनेश, तुम्हारे साथ खड़ा है पूरा देश।”

क्या बोली कंगना

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के जरिए विनेश के प्रति अपना समर्थन जताया और लिखा कि कैसे पूरा देश पहलवान का समर्थन कर रहा है। कंगना ने इस स्टोरी में एक तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा, ” मत रो विनेश, तुम्हारे साथ खड़ा है पूरा देश।” कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा की विनेश से मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की और उन्हें ‘शेरनी’ कहा।

पहले कसा था तंज

आपको बता दें मंगलवार को कंगना ने विनेश की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए बधाई… विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे… फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया गया। यह लोकतंत्र की सुंदरता और एक महान नेता की पहचान है।” कंगना की पोस्ट को कई लोगों ने पसंद नहीं किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टिप्पणी को गलत बताया और कहा कि यह पोस्ट विनेश की मेहनत और उपलब्धियों को कम करता है।

ये भी पढ़ेः-पेरिस से मेडल जीत लौटीं मनु भाकर PM मोदी की जगह सोनिया गांधी के घर क्यों पहुंचीं?