Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमसे पंगा नहीं! नागा साधु ने बदतमीज पुलिस वाले को जमकर कूटा, महाकुंभ में महा बवाल

हमसे पंगा नहीं! नागा साधु ने बदतमीज पुलिस वाले को जमकर कूटा, महाकुंभ में महा बवाल

महाकुंभ में एक पुलिस वाले की बदतमीजी पर नागा साधा भड़क गए। इस दौरान एक साधु ने पुलिस के जवान को डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस बीच पास में खड़े लोगों ने...

Naga sadhu and police personnel
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2025 19:16:36 IST

प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ मेले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस वाले की बदतमीजी पर नागा साधा भड़क गए। इस दौरान एक साधु ने पुलिस के जवान को डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस बीच पास में खड़े लोगों ने नागा साधु को समझा-बुझाकर शांत कराया।

आज महाकुंभ पहुंचे मुख्यंत्री योगी

महाकुंभ में हुए भगदड़ के चौथे दिन सीएम आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। वो अफसरों के साथ उस जगह पर भी गए जहां भगदड़ मची थी। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से सीएम योगी ने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। योगी ने इस दौरान समझा कि किस ओर से भीड़ आई और भगदड़ मच गई। रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने संतों से भी आशीर्वाद लिया।

भगदड़ मची तो अभिभावक बने संत

शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। दोनों ने पक्षियों को दाना खिलाया। आज महाकुंभ में 77 देशों के डेलीगेट्स पहुंचे हुए हैं। योगी ने संतों की सभा में उनका आभार व्यक्त किया। योगी ने कहा कि जब भगदड़ मची तो संत अभिभावक की तरह खड़े रहे। बता दें कि शनिवार को अब तक 1.50 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ 2025: भगदड़ की घटना से दुखी, 10 फीट गहरे गड्ढे में ले ली समाधी, आखिर कौन है मौनी बाबा