नई दिल्ली. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birth Anniversary: आज पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल टीचर्स डे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मजदिवस यानी कि 5 सितंबर को मनाया जाता है. डॉ राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे. उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है.
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुतनी गॉव में 5 सितंबर 1888 को हुआ था. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राजनीति में आने से पहले करीब 30 सालों तक अध्यापन का कार्य किया. भारतीय शिक्षा क्षेत्र में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का अहम योगदान रहा है. भारत में जहां 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाते हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. छात्र इस महत्वपूर्ण दिन को कई तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. 1954 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. साल 1975 में 17 अप्रैल को एक लंबी बीमारी के कारण सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन हो गया. आज हम आपको डॉ राधाकृष्णन के ऐसे ही प्रेरणादायक विचारों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आज भी और आगे भी लोगों को उनके जीवन में प्रेरित करते रहेंगे.