Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Drishti 10 Starliner: सेना ने स्वदेशी निर्मित ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ ड्रोन किया लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Drishti 10 Starliner: सेना ने स्वदेशी निर्मित ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ ड्रोन किया लॉन्च, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद से लॉन्च किया, और कंपनी ने कहा कि ये हर मौसम में काम करने वाला एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है जो दो हवाई अड्डों पर उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम है. […]

Drishti 10 Starliner
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2024 13:26:48 IST

नई दिल्ली: अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद से लॉन्च किया, और कंपनी ने कहा कि ये हर मौसम में काम करने वाला एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है जो दो हवाई अड्डों पर उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा.

जानें क्या है दृष्टि 10 स्टार लाइनर

IADN Centre on X: "BIG BOY at #BharatDroneShakti 2023. Drishti 10 "Starliner"  (Hermes 900) MALE UAV from #AdaniDefence. It has a payload capacity of 450  kg, service ceiling of 30,000 ft &

1. 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता
2. अदाणी डिफेंस ने किया विकसित
3. मानव रहित ड्रोन
4. सभी मौसमों में काम करने में सक्षम
5. रक्षा उत्पादों का होगा जल्द निर्यात

नौसेना प्रमुख हरि कुमार ने कहा

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि रोडमैप भारतीय नौसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए है और रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बनाने के कंपनी के प्रयासों की बहुत सराहना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये आईएसआर प्रौद्योगिकी और समुद्री प्रभुत्व में आत्मनिर्भरता की दिशा में बदलाओ का पहला कदम है.साथ ही स्थानीय कंपनी ने पिछले कुछ सालों में स्थानीय क्षमताओं को विकसित करने के लिए व्यवस्थित रूप से काम करके मानव रहित प्रणालियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। दृष्टि-10 के आने से हमारी नौसैनिक शक्ति मजबूत होगी. समुद्री निगरानी और टोही के और विकास की तैयारी को मजबूत किया जाएगा.

150 देशों में बोली जाने वाली भाषा, जानें क्यों और कब मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, क्या है इस साल की थीम