Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नशे की हालत में शख्स ने Air India की फ्लाइट में किया ऐसा काम , जानकार हो जाएंगे हैरान

नशे की हालत में शख्स ने Air India की फ्लाइट में किया ऐसा काम , जानकार हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बता दें , नशे में धुत एक शख्स ने महिला यात्री पर ही पेशाब कर दी था और महिला एयर इंडिया की बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी।जानकारी के मुताबिक , तभी पीड़ित महिला के साथ बैठे एक शख्स ने […]

Drunk man did such a thing in Air India flight
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2023 12:55:02 IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बता दें , नशे में धुत एक शख्स ने महिला यात्री पर ही पेशाब कर दी था और महिला एयर इंडिया की बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी।जानकारी के मुताबिक , तभी पीड़ित महिला के साथ बैठे एक शख्स ने उस पर ही पेशाब कर दिया।रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स नशे में काफी धुत था।

न्यूयॉर्क से दिल्ली का सफर कर रही महिला

बता दें , एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में महिला पर पेशाब करने की घटना 26 नवंबर की है। जानकारी के मुताबिक , पीड़ित महिला न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए सफर कर रही थी। गौरतलब है कि , आरोपी शख्स के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।रिपोर्ट के अनुसार , बुजुर्ग महिला ने अपने पत्र में लिखा था कि लंच परोसे जाने के कुछ देर बाद लाइट बंद कर दी गईं थी और इसी बीच नशे में धुत एक शख्स मेरी सीट के पास आ गया। इसके बाद उसने अपनी पैंट खोली और मुझ पर पेशाब कर दिया।

एयर इंडिया ने दी सफाई

वहीं दूसरी तरफ , मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया की तरफ से सफाई दी गई है , जिसमें कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के बाद एक आंतरिक समिति का गठन भी किया गया है। आरोपी पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश भी की गई है। अधिकारियों ने अंत में बताया कि मामला अभी सरकारी समिति के अधीन है और वे फैसले का इंतजार कर रहे है।

DGCA का बयान

गौरतलब है कि , इस पूरे मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का बयान सामने आया है , उन्होंने कहा कि इस घटना पर हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार