Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks List: हंसराज कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks List: हंसराज कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डीयू की तरफ से 28 जून 2019 को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट देख सकेंगे. हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र के लिए हम कट ऑफ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं.

DU Admission 2019 Hansraj College Cut Off Marks
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2019 14:14:36 IST

नई दिल्ली. DU Admission 2019 Hans Raj College Cut Off Marks List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 28 जुलाई 2019 को पहली कट ऑफ जारी होगी. काउंसलिग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को संबंधित कॉलेजों के कट ऑफ के बारे में जानना बेहद जरूरी है. हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कोर्स के अनुमानित कट ऑफ के बारे में बताने जा रहें हैं. बता दें कि यह अनुमान हंसराज कॉलेज के 2018 के कट ऑफ पर आधारित है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट पर आधारित होती है. दिल्ली यूनिर्सिटी कॉलेजों की तरफ से बीए, बीएससी, बीकॉम के कोर्सों के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किए जाते हैं. योग्य उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिशन के लिए सभी जरूरी कागजात को तैयार रखें.

इस अर्टिकल में हम आपको हंसराज कॉलेज के अनुमानित कट ऑफ के बारे में बताने जा रहे हैं. हंसराज कॉलेज 2018 कट ऑफ पर नजर डालें तो बीए, बीएससी, बीकॉम के कई कोर्स का कट ऑफ 90 से 98 के बीच रहा था. ऐसे में इस बार भी पूरी उम्मीद है कि हंसराज कॉलेज के अधिकांश कोर्सेस का कट ऑफ 90 से 95 के बीच रह सकता है. वहीं कुछ कोर्सों का कट ऑफ 95 की सीमा को पार भी कर सकता है. देश की टॉप यूनिवर्सिटियों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों के पास यह एक शानदार मौका है.

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डीयू प्रशासन की तरफ से एलिजिबिलिटी चेक टूल जारी करने का फैसला किया है. इस टूल का इस्तेमाल कर छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि वह संबंधित कोर्स में एडमिशन लेने योग्य हैं या नहीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन में इस व्यवस्था का प्रयोग पहली बार हो रहा है. मालूम हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कट ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

First Cut Off List 2018 For Hansraj College Arts, Comerce Course

Inkhabar

First Cut Off List 2018 For Hansraj College Science Course-

Inkhabar

CGBSE 10th,12th Supplementary Exam 2019 Date Sheet: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 की डेटशीट, www.cgbse.nic.in पर करें चेक

Panjab PU BA LLB Entrance Result 2019: पंजाब यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी एंट्रेंस परीक्षा 2019 रिजल्ट आज होगा जारी, www.puchd.ac.in पर करें चेक

Tags