Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Vice Chancellor: डीयू के कुलपति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला

DU Vice Chancellor: डीयू के कुलपति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि योगेश सिंह को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने […]

Vice Chancellor Yogesh Singh
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 12:00:39 IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि योगेश सिंह को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दिया है।

वहीं कुलपति ने अपने आवास पर निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उनके मंदिर में हो रही है. योगेश सिंह ने कहा कि भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन दर्ज हो जायेगा, जब दुनिया भारत की पहचान, भारत का गौरव और भारत का संकल्प देखेगी।

कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देने के लिए आज आए थे. योगेश सिंह ने कहा कि खुद को बहुत भाग्यशाली मैं मानता हूं कि उन्होंने मुझे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. मैं इसके लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. कुलपति ने कहा कि इस अभियान से दिल्ली विश्वविद्यालय जुड़ा है और यह बड़े सम्मान की बात है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन