Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dussehra: देशभर में आज मनाया जा रहा दशहरा, रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

Dussehra: देशभर में आज मनाया जा रहा दशहरा, रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: देशभर में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयादशमी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे. वहीं द्वारका के सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में पीएम मोदी रावण दहन करने आज आएंगे. इस बात की जानकारी रामलीला कमेटी के संयोजक राजेश गहलोत […]

Prime Minister Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 08:50:56 IST

नई दिल्ली: देशभर में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयादशमी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे. वहीं द्वारका के सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में पीएम मोदी रावण दहन करने आज आएंगे. इस बात की जानकारी रामलीला कमेटी के संयोजक राजेश गहलोत ने दी है।

पीएम मोदी आज शाम पांच बजे आएंगे द्वारका

आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में पीएम मोदी ने यहां रावण दहन किया था. बताया जा रहा है कि आज शाम पांच बजे पीएम मोदी द्वारका आएंगे. द्वारका सेक्टर-10 में आयोजित 11वें भव्य रामलीला में पीएम मोदी के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पुष्टि नहीं हुई थी. वहीं इस बात की जानकारी सोमवार देर शाम को दी गई।

द्वारका में एक महीने के अंदर प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा

बता दें कि रामलीला में दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, यहां दूर दराज से लोग देखने के लिए रामलीला आते हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी का एक महीने के अंदर द्वारका इलाके में यह दौरा दूसरा होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर एक बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था. साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर-23 के नव निर्मित मेट्रो स्टेशन की भी शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री के आने की घोषणा के साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन