Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर रखा जाएगा ‘वंदे मातरम म‌हाविद्यालय’!

दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर रखा जाएगा ‘वंदे मातरम म‌हाविद्यालय’!

दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज इवनिंग का नाम बदलकर वंदे मातरम महाविद्यालय रखा जाएगा. इस प्रस्ताव को डीयू के वाइस चांसलर को भेज दिया है जो जरूरी कार्रवाई कर औपचारिक सहमति देंगे.

Dayal Singh Evening College
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2017 12:50:43 IST

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय यानि डीयू का दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने कॉलेज का नाम बदलने का फैसला लिया है. इसके साथ ही दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम अब वंदे मातरम महाविद्यालय रखा जाएगा. इस बारे में कॉलेज के प्रंसिपिल पवन शर्मा को 21 सितंबर को जानकारी दी गयी थी. ऑफिशियल मीटिंग के बाद कॉलेज का नाम बदलने के निर्णय पर मुहर लगाई गई. लेकिन अभी इस प्रस्ताव को डीयू के वाइस चांसलर को भेज दिया है जो जरूरी कार्रवाई कर औपचारिक सहमति देंगे.

यह फैसला कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने शुक्रवार को किया. हालांकि कॉलेज का नाम तब बदलेगा जब ये मॉर्निंग कॉलेज हो जाएगा. दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज के नाम बदलने के साथ मॉर्निंग और इवनिंग के दोनों कॉलेजों के सारे आधिकारिक काम अलग अलग होंगे. इस निर्णय के बाद इवनिंग कॉलेज को सुबह शिफ्ट कर दिया गया है, मतलब कि अब इवनिंग की क्लासस सुबह ही लगेगी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया है जो दोनों कॉलेजों को दो हिस्से में बांटने का काम करेगी. ये फैसला तब लागू होगा जब कॉलेज मॉर्निंग शिफ्ट हो जाएगा. अभी ये प्रस्ताव दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को भेजा दिया है. उनके सहमति के बाद कॉलेज के नाम बदलने पर औपचारिक घोषणा हो सकेगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहीं वकील और बीजेपी नेता और गवर्निंग बॉडी के चैयरमैन अमिताभ सिन्हा के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद उन्होंने कहा कि ये फैसला भारत माता के सम्मान में लिया गया है. गौरतलब है कि दयाल सिंह कॉलेज 1958 में बना था. दयाल सिंह डीयू का ऐसा पहला इवनिंग कॉलेज था.

गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं ने की बगावत, स्थिति संभालने में लगे अमित शाह1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ के रिलीज पर संशय, सेंसर बोर्ड ने तकनीकी खामियां बताकर फिल्म को लौटाया

Tags