Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से दहला दिल्ली-एनसीआर, डर के मारे सड़कों पर आ गए लोग

Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से दहला दिल्ली-एनसीआर, डर के मारे सड़कों पर आ गए लोग

Earthquake in Delhi NCR: भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तजाकिस्तान में 4.8 थी, जिससे वहां इमारतें हिलने लगीं.

Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2019 08:20:06 IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली-एनसीआर बुधवार सुबह दहल उठा. दूसरा भूकंप सुबह करीब 7.05 मिनट पर तजाकिस्तान में आया. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी. इसके तुरंत बाद दिल्ली से 90 किलोमीटर दूर शामली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो दिल्ली में जानमाल का भारी नुकसान भी हो सकता था.

भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के कोफारनिहोन में था, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी. दिल्ली-एनसीआर और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. हालांकि किसी नुकसान की खबर अब तक नहीं है. लोग ट्विटर पर अपना डर जाहिर कर रहे हैं. वहीं तजाकिस्तान में भूकंप के तेज झटकों के कारण इमारतें हिलने लगीं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी.

https://twitter.com/manan_miglani/status/1098051605251936256

तजाकिस्तान इमरजेंसी कमिटी के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप से तजाकिस्तान स्थित रूस के मिलिट्री बेस को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र कराकुल के 111 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम हिस्से में था. दुशांबे के एक निवासी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्हें भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, लेकिन वह काफी हल्के थे. इससे पहले 12 फरवरी को चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आयाथा. सुबह 7.02 मिनट पर आए भूकंप के झटके चेन्नई में भी महसूस किए गए थे. यह भूकंप काफी हल्का था, लिहाजा सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.

Chinook Helicopters Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ चिनूक हेलीकॉप्टर, जानें क्या है इसकी खासियतें

Rajendra Prasad Birth Anniversary: जानिए, आजादी की लड़ाई लड़कर कैसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बने भारत के पहले राष्ट्रपति

Tags