Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Earthquake in Jammu Kashmir: कारगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake in Jammu Kashmir: कारगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

श्रीनगर/ नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आज सुबह 7:22 बजे भूकंप महसूस किया गया. सुबह-सुबह आए भूकंप से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई है. इस भूकंप से होने वाली संभावित हताहत के बारे […]

Earthquake in Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 09:06:45 IST

श्रीनगर/ नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आज सुबह 7:22 बजे भूकंप महसूस किया गया. सुबह-सुबह आए भूकंप से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई है. इस भूकंप से होने वाली संभावित हताहत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

कई बार कांप चुकी है जम्मू-कश्मीर की धरती

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में बार-बार भूकंप आए हैं। 1 मई को आधी रात को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इस उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता मापी गई थी। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप बुधवार शाम 1:33 बजे आया। हालांकि, उस वक्त भूकंप से किसी नुकसान या हताहत की कोई जानकारी नहीं थी.

19 अप्रैल को भी आया था भूकंप

19 अप्रैल की सुबह जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई. जम्मू-कश्मीर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है। 18 अप्रैल की रात को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप आया था. इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई.

यह भी पढ़ें –

Today’s Rashifal: मिथुन, मेष और कन्या राशि वालों पर मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा, देखें अन्य राशियों का हाल