Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • WPI Inflation: अक्टूबर में घटकर -0.52% पर आई थोक महंगाई दर, लगातार 7वें महीने रही शून्य के नीचे

WPI Inflation: अक्टूबर में घटकर -0.52% पर आई थोक महंगाई दर, लगातार 7वें महीने रही शून्य के नीचे

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में देश में थोक महंगाई दर घटकर -0.52% पर आ गई है. खाने-पीने के सामानों में गिरावट के बीच यह लगातार सातवां महीना है, जब थोक महंगाई दर शून्य से नीचे पर रही है. इससे पहले सितंबर महीने में देश की थोक महंगाई दर -0.26% पर थी. वहीं, अगस में यह […]

(WPI Inflation)
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 15:09:35 IST

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में देश में थोक महंगाई दर घटकर -0.52% पर आ गई है. खाने-पीने के सामानों में गिरावट के बीच यह लगातार सातवां महीना है, जब थोक महंगाई दर शून्य से नीचे पर रही है. इससे पहले सितंबर महीने में देश की थोक महंगाई दर -0.26% पर थी. वहीं, अगस में यह दर -0.52% थी.

पिछले साल यह था आंकड़ा…

पिछले साल अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर 8.39% पर थी. मालूम हो कि हर महीने सरकार होलसेल प्राइस इंडेक्स यानी WPI के आंकड़े को जारी करती है. इससे पहले सोमवार (13 अक्टूबर) को सरकार द्वारा रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे. आंकड़े के मुताबिक रिटेल महंगाई दर भी 5 महीने के निचले स्तर पर 4.87% पर रही थी.

देश में दो तरह की महंगाई

बता दें कि देश में दो तरह की महंगाई होती है. एक रिटेल (खुदरा) और दूसरी थोक महंगाई. रिटेल महंगाई दर आम लोगों की ओर से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है. इसे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहा जाता है. वहीं, होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) का मतलब उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूल करता है.