Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लद्दाख में तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

लद्दाख में तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली। Earthquake in Ladakh: लद्दाख में मंगलवार (26 दिसंबर 2023) को सुबह साढ़े 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने वहां के लोगों की नींद खोल दी। बता दें कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं […]

Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 08:15:47 IST

नई दिल्ली। Earthquake in Ladakh: लद्दाख में मंगलवार (26 दिसंबर 2023) को सुबह साढ़े 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने वहां के लोगों की नींद खोल दी। बता दें कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है।

चीन में भूकंप से तबाही

बीते सप्ताह उत्तर-पश्चिम चीन में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है और अब भी दो लोग लापता हैं. इस क्षेत्र में बीते 9 वर्षों में सबसे ताकतवर भूकंप 18 दिसंबर की आधी रात को धरती की सतह से दस किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप ने पिछले शनिवार को चीन के पड़ोसी किंघई प्रांत के गानसू प्रांत, मिन काउंटी और जिशिशान काउंटी को प्रभावित किया. इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

गानसू राज्य में 117 लोगों की गई जान

आपको बात दें कि इस भूकंप से किनघई राज्य में 32 लोगों की मौत हुई है और अब भी दो लोग लापता हैं, यहां 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. वहीं इस भूकंप की वजह से गानसू राज्य में 117 लोगों की मौत हुई है, जबकि 781 लोग घायल हैं. इन घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर है और इस स्थिति में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।